मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 17, 2024 9:04 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना: वास्‍थ्‍य मंत्री सी दामोदर राजा नरसिम्‍हा ने कहा- इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्रों को पढ़ाई पूरी करने की समय सीमा में छूट देने की नीति एक वर्ष और बढ़ाने पर होगा विचार

तेलंगाना के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सी दामोदर राजा नरसिम्‍हा ने कहा है कि राज्‍य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के लिए समय सीमा में छूट दिये जाने की नीति एक वर्ष और बढ़ाने पर विचार किया जायेगा।

 

उन्‍होंने कहा कि सरकार जल्‍द ही इंजीनियरिंग कॉलेजों सहित शिक्षण संस्‍थानों के प्रबंधन के साथ बैठक करेगी जिसमें छात्रों को पढाई के लिए समय सीमा में छूट देने, क्रेडिट, दोबारा परीक्षा कराने, स्‍वायत्तता, फिर से दाखिला और फीस वापसी से जुडे़ मुद्दों पर चर्चा की जायेगी।

 

उन्‍होंने यह भी कहा कि राज्‍य के शिक्षा संस्‍थानों में छात्रों के लिए समय सीमा के अंदर पढाई पूरी करने की नीति 40-50 वर्षों से चली आ रही है जिसमें कोरोना महामारी के दौरान कुछ वर्षों के लिए छूट दी गई थी। उन्‍होंने कहा कि सैद्धांतिक तौर पर इसमें इस वर्ष भी छूट दी जायेगी।

 

मंत्री का यह बयान विधानसभा में अकबरुद्दीन ओवैसी की ओर से प्रश्‍न उठाए जाने पर आया है जिसमें उन्‍होंने चिंता व्‍यक्‍त की थी कि अलग-अलग क्रेडिट प्रणाली और छात्रों को अनुत्तीर्ण होने से रोकने के लिए बनी नीति के कारण विशेष रूप से इंजीनियरिंग के क्षेत्र में छात्रों का नुकसान हो रहा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला