मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 23, 2025 8:55 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना: महालक्ष्‍मी योजना के अंतर्गत बसों में मु्फ्त यात्रा के लिए जारी किए गए शून्‍य भाड़े के टिकटों की संख्‍या 200 करोड़ के पार

तेलंगाना में महालक्ष्‍मी योजना के अंतर्गत तेलंगाना राज्‍य सड़क परिवहन निगम की बसों में महिलाओं की मु्फ्त यात्रा के लिए जारी किए गए शून्‍य भाड़े के टिकटों की संख्‍या 200 करोड़ के पार हो गई है। इससे यात्रियों को 6700 करोड़ रूपए की बचत हुई है। राज्‍य के परिवहन मंत्री पी प्रभाकर ने बताया कि योजना के अंतर्गत सरकार की ओर से टिकट की कीमत का भुगतान समय से कर दिया जाता है। दिसंबर 2023 में शुरू इस योजना का लाभ महिलाओं, बच्‍चों और उभयलिंगी व्‍यक्तियों को मिल रहा है। उन्‍होंने इस उपलब्धि के लिए सरकारी परिवहन निगम के बस चालकों, कंडक्‍टरों, कर्मियों और अन्‍य लोगों को बधाई भी दी।