तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने केंद्र से नए जीएसटी ढांचे से राज्य को होने वाली राजस्व हानि की भरपाई का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों के युक्तिसंगत बनाने से तेलंगाना को सालाना 7000 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होगा। हैदराबाद के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में संशोधन का राज्य के राजस्व पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। केंद्र को उन राज्यों की मदद करनी चाहिए जो नए जीएसटी ढांचे का खामियाजा भुगत रहे हैं। उन्होंने केंद्र से जीएसटी दरों में परिवर्तन के बाद राजस्व हानि को लेकर तेलंगाना की चिंताओं का समाधान करने की मांग की।
Site Admin | सितम्बर 23, 2025 7:13 पूर्वाह्न
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने केंद्र से नए जीएसटी ढांचे से राज्य को होने वाली राजस्व हानि की भरपाई का आग्रह किया
