मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 4, 2025 10:21 अपराह्न

printer

तूफ़ान एमी ने ब्रिटेन, आयरलैंड और स्कैंडिनेविया में तबाही मचाई

तूफ़ान एमी ने कल से शुरू हुई तेज़ हवाओं और भारी बारिश के साथ ब्रिटेन, आयरलैंड और स्कैंडिनेविया को तबाह कर दिया, जिससे यात्रा में व्यवधान और बिजली आपूर्ति बाधित हुई। लंदन के रॉयल पार्क आज बंद रहे क्योंकि सड़क, रेल और समुद्री यात्रा में भारी व्यवधान आया। आयरलैंड और उत्तरी आयरलैंड में दो लाख से अधिक घरों की बिजली गुल हो गई और उत्तर-पश्चिमी आयरलैंड के लेटरकेनी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्कॉटलैंड के पश्चिमी तट पर टायरी में 154 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चली। पूरे स्कॉटलैंड में नौका सेवाएं निलंबित कर दी गईं और गिरे हुए पेड़ों के कारण सड़कें और रेलमार्ग बाधित रहे। मौसम संबंधी चेतावनियों के बीच सफाई अभियान शुरू होने के साथ ही अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं।