मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 1, 2025 8:20 अपराह्न

printer

तुर्किए के अधिकारियों ने आज भ्रष्टाचार के मामले में विपक्षी नेताओं और इज़मिर के पूर्व मेयर टुनक सोयर सहित 157 लोगों को हिरासत में लिया

तुर्किए के अधिकारियों ने आज भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और टेंडर में हेराफेरी के मामले में विपक्षी नेताओं और इज़मिर के पूर्व मेयर टुनक सोयर सहित 157 लोगों को हिरासत में ले लिया। इज़मिर में अभियोजन पक्ष के आदेश पर यह कार्रवाई विपक्ष के प्रभुत्‍व वाले क्षेत्रों में की गई। यह कदम राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ़ व्यापक अभियान के अंतर्गत उठाया गया है। प्रमुख विपक्षी नेता और इस्तांबुल के मेयर एक्रेम इमामोग्लू को भी मार्च में इसी तरह के आरोपों में जेल में रखा गया था। तुर्किए में ये गिरफ़्तारियां आगामी राष्ट्रीय चुनावों से पहले राजनीतिक विरोधियों पर सरकार के बढ़ते दबाव में की जा रही हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला