मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 13, 2024 12:40 अपराह्न

printer

तमिलनाडु: मुख्यमंत्री एमके. स्टालिन ने की घोषणा, डिंडीगुल आग हादसे में मृतकों के परिजनों को दी जाएगी तीन-तीन लाख रुपए की अनुग्रह राशि

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने डिंडीगुल के अस्पताल में लगी आग में मारे गए लोगों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल व्‍यक्तियों को एक लाख रुपए और मामूली रूप से घायल व्‍यक्तियों को 50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।

 

इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और 26 लोग घायल हुए हैं। घायलों में से तीन आईसीयू में हैं और घायलों का इलाज चल रहा है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और मामला दर्ज कर लिया गया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला