तमिलनाडु में करुड़ में, टीवीके पार्टी की रैली में मची भगदड़ में मृतकों की संख्या 39 हो गई है। दुर्घटना में घायल 81 लोगों का इलाज़ चल रहा है जिनमें से दो की हालत गंभीर है। मृतकों की पहचान का काम पूरा कर लिया गया है और शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रूपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को पचास-पचास हज़ार रूपए दिए जाएंगे।
इस बीच, आज राज्य के उप-मुख्यमंत्री उदयनिधि और विपक्ष के नेता ई. पलनीस्वामी ने अस्पताल का दौरा किया। श्री पलनीस्वामी ने सरकार पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था न करने का आरोप लगाया।
राज्य के पुलिस महानिदेशक जी. वेकंटरामन ने कहा कि एक्स हैंडल पर अभिनेता विजय के आने का समय दोपहर बारह बजे का बताया गया था लेकिन वे शाम सात बजकर चालीस मिनट पर पहुंचे और तब तक लोग भूखे-प्यासे थे। उन्होंने कहा कि लोग भी अनुमान से अधिक संख्या में पहुंचे थे और आयोजकों को इसकी जानकारी दी गई थी। श्री वेंकटरामन ने यह भी बताया कि टीवीके पार्टी के महासचिव एन. आनंद और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक नैनार नागेंद्रन ने घटना की जांच उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश से कराने की मांग की है।
उधर, अभिनेता और टीवीके पार्टी के संस्थापक विजय ने भी मृतकों के परिवारों को बीस-बीस लाख रूपए की सहायता देने और घायलों के इलाज़ का ख़र्च वहन करने की भी घोषणा की है।
Site Admin | सितम्बर 28, 2025 2:30 अपराह्न
तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ में मृतकों की संख्या 39 हुई; राज्य सरकार ने घटना की जाँच के लिए आयोग गठित करने की घोषणा की
