तमिलनाडु के पश्चिमी घाट क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा के कारण नीलगिरी जिले के ऊटी में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल का 25 सदस्यीय दल भेजा गया है। नीलगिरी जिले में दो सौ 83 स्थानों को भूस्खलन की दृष्टि से खतरनाक क्षेत्र घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में अत्यधिक वर्षा को देखते हुए राज्य सरकार ने स्थिति की निगरानी और लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिए 42 टीमें तैनात की हैं। वहीं, वैगई बांध में जलस्तर बढ़कर 69 फीट तक पहुंचने के कारण निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सर्तक रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।
Site Admin | अगस्त 5, 2025 4:26 अपराह्न
तमिलनाडु के ऊटी में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल का 25 सदस्यीय दल भेजा गया है
