मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 1, 2025 10:12 पूर्वाह्न

printer

ढाका विश्वविद्यालय की प्रो. समीना लुत्फ़ा का आरोप, स्वार्थी राजनीतिक तत्व जानबूझकर बांग्लादेश को अस्थिर कर रहे हैं

ढाका विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग की प्रोफ़ेसर समीना लुत्फा का कहना है कि राजनीतिक रूप से निहित स्वार्थी तत्वों के एक वर्ग ने अपने संकीर्ण हितों की पूर्ति के लिए जानबूझकर बांग्लादेश को अस्थिर किया है। उन्होंने कहा कि सरकार इस अस्थिरता को नियंत्रित करने में पूरी तरह से असमर्थ रही है।

 

बांग्लादेश ने पहले कभी कानून-व्यवस्था की इतनी भयावह स्थिति नहीं देखी। बांग्लादेश के एक प्रमुख दैनिक समाचार पत्र, प्रोथोम अलो ने प्रोफ़ेसर समीना लुत्फा के हवाले से कहा कि उन्होंने ये बातें ढाका विश्वविद्यालय परिसर में रविवार दोपहर विश्वविद्यालय शिक्षक नेटवर्क द्वारा आयोजित दमन-विरोधी शिक्षक रैली में कहीं। यह रैली देश भर में शिक्षकों पर हो रहे उत्पीड़न, हमलों और बर्खास्तगी, मनमाने सामूहिक मुकदमों और नागरिक अधिकार आंदोलनों पर संगठित हमलों के विरोध में आयोजित की गई थी।

 

प्रोफ़ेसर समीना लुत्फ़ा ने कहा कि अगर अनिश्चितता के इस माहौल को ख़त्म करना है, तो क़ानून-व्यवस्था की स्थिति में बिना देर किए सुधार किया जाना चाहिए। विश्वविद्यालयों में बढ़ती भीड़-संस्कृति को तुरंत रोका जाना चाहिए। शिक्षकों और छात्रों पर अब उनकी राजनीतिक मान्यताओं के लिए हमला नहीं किया जाना चाहिए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला