ट्रुथटेल हैकथॉन का ग्रैंड फिनाले आज नई दिल्ली में संपन्न हुआ। शीर्ष पांच टीमों को टूर्नामेंट का विजेता घोषित किया गया। यह विश्व दृश्य-श्रृव्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन – वेव्स 2025 के क्रिएट इन इंडिया चैलेंज का हिस्सा है। विजेताओं को 10 लाख रुपये के नकद पुरस्कार के साथ-साथ मेंटरशिप के अवसर और अग्रणी तकनीकी पेशेवरों से इनक्यूबेशन सहायता प्रदान की गई।
Site Admin | अप्रैल 7, 2025 9:04 अपराह्न
ट्रुथटेल हैकथॉन का ग्रैंड फिनाले आज नई दिल्ली में संपन्न
