टिहरी झील परियोजना को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू हो गई है। इसके तहत पहले चरण में टिहरी बांध के चारों ओर रिंग रोड बनाई जानी है। योजना के तहत पहले चरण में जाख से डोबरा-चांटी पुल तक 15 दशमलव 7 किलोमीटर लंबी पर्यटक सड़क बनाई जानी है। करीब 17 मीटर चौड़ी डबल लेन सड़क में साइकिल ट्रैक और पैदल पथ भी बनाया जाएगा। एशियाई विकास बैंक से वित्तपोषित 12 सौ करोड़ रुपये की इस परियोजना के लिए 601 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
Site Admin | सितम्बर 22, 2024 6:04 अपराह्न
टिहरी झील परियोजना को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू
