इस साल का 24वाँ तूफान, टाइफून फेंगशेन के, आज शाम तक दक्षिण चीन सागर के पूर्वी जलक्षेत्र में प्रवेश करने का अनुमान है और इसकी तीव्रता धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी।
दक्षिण चीन के हैनान प्रांत के मौसम विज्ञान ब्यूरो के अनुसार, इस तूफान के एक गंभीर उष्णकटिबंधीय तूफान या सामान्य तूफान के स्तर पर अपनी चरम तीव्रता तक पहुँचने का अनुमान है, जिसमें हवा की गति 30 से 35 मीटर प्रति सेकंड तक होगी।
मंगलवार से, दक्षिण की ओर बढ़ते एक ठंडे मोर्चे के प्रभाव में, इस तूफान के दक्षिण चीन सागर के उत्तरी जलक्षेत्र में दक्षिण-पश्चिम की ओर मुड़ने और हैनान द्वीप के दक्षिण-पूर्व समुद्री क्षेत्र की ओर बढ़ने तथा धीरे-धीरे कमजोर पड़ने की संभावना है।