जैक मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस को अहम डिजिटल साक्ष्य मिले हैं, जिसके आधार पर कई गिरफ्तारियां हो रही हैं। स्कूली शिक्षा विभाग ने जांच के लिए एसआईटी गठन का प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा है। डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि पेपर लीक के तार कोडरमा, गढ़वा, गिरिडीह और पूर्वी सिंहभूम से जुड़े हैं। इस मामले में शामिल अधिकारियों, शिक्षकों और छात्रों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Site Admin | फ़रवरी 24, 2025 10:36 पूर्वाह्न
जैक मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस को अहम डिजिटल साक्ष्य मिले
