कर्मचारी भविष्य निधि संगठन- ईपीएफओ से इस वर्ष जून के महीने में रिकॉर्ड 21 लाख 89 हजार सदस्य जुड़े हैं। अप्रैल 2018 में पे-रोल डाटा ट्रेकिंग व्यवस्था शुरू होने के बाद से इस महीने ईपीएफओ में सबसे अधिक सदस्य शामिल हुये हैं जोकि एक रिकॉर्ड है। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि इस महीने लगभग 10 लाख 62 हजार नए सदस्य जुड़े हैं जो मई 2025 की तुलना में 12.68 प्रतिशत और पिछले वर्ष जून की तुलना में 3.61 प्रतिशत अधिक है। मंत्रालय ने बताया है कि 18 से 25 वर्ष के आयु वर्ग में लगभग छह लाख 39 हजार नए सदस्य जुड़े हैं। इसके अलावा तीन लाख से अधिक महिला सदस्य ईपीएफओ से जुड़ी हैं जो पिछले महीने की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है।
Site Admin | अगस्त 21, 2025 7:51 पूर्वाह्न
जून में ईपीएफओ से रिकॉर्ड 21.89 लाख नए सदस्य जुड़े
