वस्तु और सेवाकर-जीएसटी की दरों को युक्तिसंगत बनाने से उपभोक्ता और व्यापारियों दोनों को राहत मिली है। आकाशवाणी से बातचीत में उपभोक्ता वस्तुओं के थोक विक्रेता और अहमदाबाद के निवासी अलकेश सोनी ने बताया कि आवश्यक खाद्य वस्तुओं और चुनिंदा इलैक्ट्रोनिक उत्पादों पर जीएसटी की दर घटने से उपभोक्ताओं के लिए यह त्योहारी मौसम में उनके बजट के अनुकूल हो गया है। उन्होंने इस निर्णय के लिए सरकार को धन्यवाद दिया।
महाराष्ट्र में ठाणे निवासी मंडा चव्हाण ने स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी समाप्त करने के लिए केन्द्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि इससे कई ऐसे नागरिकों को मदद मिलेगी, जिन्हें स्वास्थ्य बीमा की जरूरत है।