मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 15, 2025 6:12 अपराह्न

printer

जीएसटी की दरों में भारी कटौती से गृहणियों को होगी ज्यादा सुविधा: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों में भारी कटौती की है जो नवरात्रि से लागू होगी। बिहार के पूर्णिया के शीशा बाड़ी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इससे रोज़मर्रा की ज़रूरत की चीज़ें सस्ती हो जाएँगी। गृहिणियों को ज़्यादा सुविधा होगी और साबुन, पेस्ट, स्टेशनरी तथा कपड़े सस्ते हो जाएँगे।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार बिहार, पश्चिम बंगाल और असम को घुसपैठियों से मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने राजद और कांग्रेस को उनके कुशासन के कारण सत्ता से बाहर रखा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों दलों से राज्‍य की प्रतिष्ठा और पहचान खतरे में हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री ने चालीस हजार करोड़ रुपये से ज़्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला