भारत की जाह्नवी डांगेटी 2029 में टाइटन्स स्पेस मिशन पर जाने वाली पहली भारतीय अंतरिक्ष यात्री होंगी। नासा के इंटरनेशनल एयर एंड स्पेस प्रोग्राम से स्नातक जाह्नवी ने वैश्विक स्तर पर प्रशिक्षण लिया है। अमरीका के मिशन में लगभग पाँच घंटे लगेंगे और इस दौरान यान ग्रह के चारों ओर दो बार उड़ान भरेगा। इस मिशन में लगभग तीन घंटे तक लगातार शून्य गुरुत्वाकर्षण होगा, जो वैज्ञानिक जांच और मानव अंतरिक्ष उड़ान विकास के लिए एक महत्वपूर्ण वातावरण प्रदान करेगा।
Site Admin | जून 26, 2025 11:14 पूर्वाह्न
जाह्नवी डांगेटी बनेंगी टाइटन्स स्पेस मिशन पर जाने वाली पहली भारतीय अंतरिक्ष यात्री
