जापान के क्यूशू क्षेत्र में आज रिकॉर्ड तोड़ बारिश होने से तीन लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, ये लोग देश के कागोशिमा, कुमामोटो और फुकुओका प्रांतों में भूस्खलन और नदी की बाढ़ में फंस गए। मीडिया की खबरों के अनुसार, इशिकावा प्रांत में सड़क टूटने से एक वाहन गिर गया, जिससे तीन लोग घायल हो गए। भारी बारिश की चेतावनी के कारण आपातकालीन बचाव और राहत कार्य जारी हैं।
Site Admin | अगस्त 12, 2025 5:58 अपराह्न
जापान के क्यूशू क्षेत्र में आज रिकॉर्ड तोड़ बारिश होने से तीन लोगों की मौत हो गई
