जम्मू-कश्मीर में श्री अमरनाथ जी यात्रा आज से फिर शुरू हो गई है। यात्रा को कल कश्मीर और जम्मू क्षेत्रों के अधिकांश हिस्सों में खराब मौसम के कारण अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। मौसम में सुधार को देखते हुए आज सुबह जम्मू के भगवती नगर आधार-शिविर से 17वें जत्थे को रवाना होने की अनुमति दी गई। इस जत्थे में 335 वाहनों के साथ 9 हजार 500 से अधिक यात्री शामिल हैं।
बालतल और पहलगाम मार्गों पर लगातार तेज बारिश के कारण कल यात्रा को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था। पिछले 15 दिनों में अब तक लगभग 2 लाख 55 हजार श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन किए हैं।