जम्मू-कश्मीर में स्थानीय मौसम विभाग ने ताज़ा मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि आज सामान्यतः बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग आज लगातार तीसरे दिन भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। राजमार्ग पर कई जगह भूस्खलन और पत्थर गिर रहे हैं। जम्मू संभाग के राजौरी और पुंछ जिलों को जम्मू संभाग के शोपियां जिले से जोड़ने वाला ऐतिहासिक मुगल रोड भी लगातार दूसरे दिन वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा।