जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली मंत्रीपरिषद की बैठक आज जम्मू के सिविल सचिवालय में होगी। यह इस वर्ष में मंत्रिपरिषद की पहली बैठक होगी।
आकाशवाणी संवाददाता ने बताया कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में वित्त, स्वास्थ्य और शिक्षा विभागों से जुड़े जरूरी मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
एजेंडा आइटम में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में संशोधन, डेंटल कॉलेजों में तीन-स्तरीय फैकल्टी संरचना का कार्यान्वयन और झेलम और बाणगंगा नदियों के संरक्षण जैसी पर्यावरण परियोजनाएं शामिल हैं।
इसमें जम्मू-कश्मीर जीएसटी अधिनियम, आबकारी नीति 2025 में संशोधन और सुव्यवस्थित भर्ती प्रक्रियाओं पर भी चर्चा की जाएगी, जिसमें शासन और जन कल्याण पर ध्यान केंद्रित होगा।