मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 1, 2024 12:10 अपराह्न | Election | Jammu and Kashmir | Transfer

printer

जम्मू-कश्मीर:  निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनावों से पहले अधिकारियों के स्थानांतरण का निर्देश दिया


जम्मू-कश्मीर में बहु-प्रतीक्षित विधानसभा चुनावों से पहले निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन को अपने गृह जिलों में कार्यरत अधिकारियों या पिछले चार वर्षों में किसी जिले में तीन वर्ष पूरे कर चुके अधिकारियों को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है। चुनाव निकाय ने मुख्‍य सचिव और मुख्य चुनाव अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि चुनावों के साथ सीधे जुड़े किसी भी अधिकारी को उसी जिले में कार्य करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, अगर उन्‍होंने अपने गृह जिले या पिछले चार वर्षों के दौरान उसी जिले में तीन वर्ष कार्य कर चुके हों। सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने चुनाव निकाय को इस वर्ष सितंबर की समाप्ति तक विधानसभा चुनाव करवाने के लिए पिछले वर्ष 11 दिसम्बर को निर्देश दिया था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला