जम्मू-कश्मीर के बडगाम को दिल्ली के आदर्श नगर से जोड़ने वाली पहली नियमित संयुक्त पार्सल उत्पाद-रैपिड कार्गो सेवा पार्सल ट्रेन का आज श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन किया जाएगा। इस औपचारिक उद्घाटन समारोह में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पुलिस तथा नागरिक प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर होने वाला यह कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर के आर्थिक एकीकरण और विकास की यात्रा को गति देगा। यह मालगाड़ी सेवा परिवहन को तेज़, सुरक्षित और अधिक किफ़ायती बनाएगी। इस सेवा से कश्मीर के सेव और अन्य फल दिल्ली और देश के अन्य भागों तक बेहतर स्थिति में पहुंचाए जा सकेंगे।