जम्मू-कश्मीर में ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक के कटरा-बडगाम रेलमार्ग पर अंतिम परीक्षण परिचालन कल पूरा हो गया। 18 डिब्बों के साथ ट्रायल ट्रेन सुबह आठ बजे कटरा रेलवे स्टेशन से कश्मीर के लिए रवाना हुई। ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक 41 हजार करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया गया है।
कटरा से बडगाम का यह रास्ता तीन सौ 26 किलोमीटर का है जिसमें से एक सौ ग्यारह किलोमीटर का रास्ता गुफाओं से गुजरता है। भारतीय रेल ने रियासी जिले में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल बनाया है।
यह पुल एक हजार तीन सौ 15 मीटर लंबा है और नदी तल से इसकी ऊंचाई तीन सौ 59 मीटर है। यह पुल संगलदान रेलवे स्टेशन और रियासी रेलवे स्टेशन के बीच बनाया गया है।
भारतीय रेलवे ने अंजीखार नदी पर केबल शैली के पहले पुल का भी निर्माण किया है। इस परियोजना से बागवानी, कृषि, पर्यटन, व्यापार और शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। आम लोगों के लिए कश्मीर और शेष भारत के बीच यात्रा भी आसान और सस्ती हो जाएगी।