सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने को लेकर परिवहन विभाग के तत्वाधान में 15 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा माह के तहत चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर में छात्रों ने रैली निकाल कर यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने क्लेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। इस दौरान सुरक्षित यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई।
वहीं, सड़क सुरक्षा माह में विभागीय स्तर पर प्रस्तावित कार्यो को लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने क्लेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली।