अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स नई दिल्ली ने आज छात्रों की आत्महत्याओं से निपटने और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के लिए नेवर एलोन नामक एक एआई-आधारित मानसिक स्वास्थ्य और वेलनेस कार्यक्रम शुरू किया।
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर एम्स ने छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए एआई आधारिक नेवर एलोन ऐप लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य है कि छात्रों में डिप्रेशन के मामले को कम हो, और आत्महत्या को रोका जा सके। यह चौबिस घंटे काम करने वाला ऐप है, जो व्हाट्सएप के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। इस ऐप के माध्यम से छात्र किसी भी समय मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ वर्चुअल और ऑफलाइन परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। यह पांच हजार छात्रों वाले संस्थानों के लिए प्रति छात्र प्रतिदिन केवल 70 पैसे में व्यक्तिगत और सुरक्षित मानसिक स्वास्थ्य जांच प्रदान करता है। एम्स दिल्ली में मनोचिकित्सा के प्रोफेसर डॉ. नंद कुमार ने बताया कि बताया कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो-एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार 2022 में भारत में एक लाख 70 हजार से अधिक लोगों की आत्महत्या से मौत हुई है। इसमें 18-30 वर्ष की आयु के युवाओं की संख्या 35 प्रतिशत थी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आत्महत्या से जुड़े मामलों को कम करना और छात्रों में जागरूकता बढ़ाना है।