मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 22, 2025 10:02 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ में मिशन क्लीन सिटी के तहत कार्यरत स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों को अब रोटेशन के आधार पर मिलेगा साप्ताहिक अवकाश

छत्तीसगढ़ में मिशन क्लीन सिटी के तहत कार्यरत स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों को अब रोटेशन के आधार पर साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। साथ ही उनके लिए काम करने की अवधि रोजाना आठ घंटे निर्धारित की गई है। इसके अलावा उन्हें हर महीने एक दिन का सवैतनिक आकस्मिक अवकाश भी मिलेगा। नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ने इस संबंध में सभी नगरीय निकायों को निर्देश जारी कर दिए हैं। विभाग ने सभी स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों को श्रम विभाग में पंजीयन कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकें। हर महीने स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इसके अलावा हर तीन महीने में ब्लड टेस्ट, थॉयरॉइड टेस्ट, एलडीएच टेस्ट, टोटल कोलेस्ट्रॉल टेस्ट सहित कई तरह की जांच भी की जाएगी। उन्हें वर्दी, एपरेन, दस्ताने, मोजे, मास्क, जूते, टोपी और रेनकोट भी दिए जाएंगे। कंपोस्ट शेड में काम करने वाले सफाई मित्रों को हर साल गमबूट भी प्रदान किए जाएंगे। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला