छत्तीसगढ़ : मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के ग्राम कोरकोट्टी में बारह जुलाई दो हजार नौ को हुए माओवादी हमले में शहीद पुलिस अधीक्षक विनोद चौबे सहित उनतीस पुलिस जवानों को कल श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जिले के रक्षित केन्द्र के साथ ही थाना, चौकी और कैम्प में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला न्यायाधीश सुषमा सावंत, राजनांदगांव रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद पौधारोपण भी किया गया।