छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर स्मृति अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा शुरू हो गई है। अस्पताल के हार्ट सर्जरी विभाग के डॉक्टरों की टीम ने एक महिला की सफल ओपन हार्ट सर्जरी कर उसे नया जीवन दिया है। इस विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर कृष्णकांत साहू के नेतृत्व में यह सफल ऑपरेशन किया गया। उन्होंने बताया कि सर्जरी के बाद महिला की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। इस ऑपरेशन के जरिए मरीज का वॉल्व रिप्लेसमेंट किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा शुरू होने पर अस्पताल प्रबंधन को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही अंबेडकर अस्पताल में बाईपास सर्जरी की सुविधा भी शुरू हो जाएगी।