मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

फ़रवरी 24, 2025 10:35 पूर्वाह्न

printer

छठी झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू

छठी झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होगा। 3 मार्च को बजट पेश किया जाएगा। सत्र के पहले दिन सुबह साढे़ ग्यारह बजे राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार का अभिभाषण होगा। फिर शोक प्रकाश के बाद सभा की कार्यवाही स्थगित हो जाएगी। 3 मार्च को वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर वितीय वर्ष 2025 – 26 का बजट पेश करेंगे।

गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से 27 मार्च तक चलेगा। इसे लेकर कल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक हुई, जिसमें बजट सत्र को शांतिपूर्वक चलाने की रणनीति बनाई गई। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बताया कि बैठक में विपक्ष के हंगामे और विरोध से निपटने पर भी चर्चा हुई।

इधर बजट सत्र को लेकर विपक्षी दलों ने भी रणनीति बनाई। पार्टी के वरिष्ठ विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि हेमंत सरकार अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है। भाजपा सत्र में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पेपर लीक और विधि व्यवस्था के मुद्दे उठाएगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला