चैंपियंस ट्रॉफी की जीत रोहित शर्मा की कप्तानी में दूसरा आईसीसी खिताब है। इस जीत के साथ वह दूसरे सबसे सफल भारतीय कप्तान बन गए हैं। पिछले साल उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप के फाइनल में ब्रिजटाउन में दक्षिण अफ्रीका को हराया था और अब उन्होंने नौ महीने से भी कम समय में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियन्स ट्रॉफी जीत लिया है। उनकी कप्तानी में दो साल के भीतर भारतीय टीम लगातार चौथे आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है।
रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी चार प्रमुख आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी टीम का नेतृत्व करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। उनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने पिछले साल टी20 विश्व कप जीता था और 2013 में एमएस धोनी के नेतृत्व में चैंपियंस ट्रॉफी जीत तक फैले एक दशक से अधिक लंबे आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म किया था। रोहित शर्मा एक साल से भी कम समय में दो आईसीसी खिताब जीतकर दिग्गज क्रिकेटरों सौरव गांगुली और कपिल देव से आगे निकल गए हैं। भारत आठ टीमों की चैंपियन्स टूर्नामेंट के इतिहास में रिकॉर्ड तीसरी बार ट्रॉफी जीतने वाला पहला देश बन गया है।