मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 25, 2025 5:42 अपराह्न

printer

चुनाव आयोग ने लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने के लिए अनुकरणीय प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है: डॉ. विजय कुमार सिंह

मिजोरम के राज्यपाल डॉ. विजय कुमार सिंह ने कहा है कि चुनाव आयोग ने लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने के लिए अनुकरणीय प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में चुनाव आयोग ने अपनी प्रतिष्ठा बरकरार रखी है।

वे आज आइजोल में विधानसभा सम्मेलन हॉल में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग समय की कसौटी पर खरा उतरा है और सभी के लिए समान अवसर प्रदान करने में सफल रहा है। राज्‍यपाल ने कहा कि भारत एक उन्‍नतशील लोकतंत्र है और पड़ोसी देशों के लिए ईर्ष्या का विषय है।

राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं के बीच चुनावी प्रक्रिया में सूचित भागीदारी के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने मिजोरम के सभी लोगों से चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेकर लोकतांत्रिक परंपराओं को मजबूत करने की अपील की।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला