चीन के बिजिंग में कल भारत-चीन सीमा मामलों की कार्य परामर्श और समन्वय बैठक हुई। विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि बैठक में भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर मौजूदा स्थिति की व्यापक समीक्षा की गई। मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्ष इस संबंध में राजनयिक और सैन्य ढांचे को प्रासंगिक और मजब़ूत करने पर सहमत हुए। दोनों पक्षों ने परस्पर सहयोग और कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर शुरू करने पर भी बातचीत की। दोनों पक्षों ने इस वर्ष के अंत में भारत में आयोजित होने वाली विशेष प्रतिनिधि मंडल स्तरीय बैठक की तैयारियों की भी समीक्षा की। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने चीन के सहायक विदेश मंत्री हांग-ली से भी शिष्टाचार भेंट की।