मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 6, 2025 8:40 अपराह्न

printer

चाड में जुलाई महीने में हैजा से मरने वालों की संख्या हुई 113

चाड के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने आज एक बयान में बताया कि जुलाई महीने से देश में हैजा के फैलने के कारण मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 113 हो गई है। चाड में अब तक कुल एक हजार छ: सौ 31 हैजा के संदिग्‍ध मामले दर्ज किये गये हैं।

 

बयान में कहा गया है कि मध्‍य अफ्रीकी देश चाड को ग्‍यारह लाख बीस हजार दो सौ 95 हैजा खुराक के टीके प्राप्‍त हुए हैं। ये टीके टीकाकरण अभियान के लिए देश के पूर्वी क्षेत्रों में भेजे जा रहे हैं। सरकार ने चाड के लोगों से संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कड़े स्‍वच्‍छता उपाय का पालन करने का आग्रह किया है। हैजा का पहला मामला जुलाई महीने में एक शरणार्थी शिविर में सामने आया था। इस शिविर में सूडान के लगभग 20 हजार शरणार्थी रह रहे हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला