चमोली जिले के हेलंग में निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना के बांध स्थल पर हुए भूस्खलन में आठ लोग घायलचमोली जिले के हेलंग में टीएचडीसी की ओर से निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना के बांध स्थल पर आज भूस्खलन हुआ।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि परियोजना स्थल पर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल हुए 8 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज श्रीनगर रेफर कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि टीएचडीसी को श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
भारत निर्वाचन आयोग