चमोली जिले की वार्षिक जिला योजना के लिये 74 करोड़ 28 लाख रुपये का अनुमोदन कर दिया गया है, जिससे जिले में विकास कार्यों को गति मिलेगी। कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए यह राशि स्वीकृत की गई। इस बार की योजना में 53 प्रतिशत बजट नए कार्यों, 30 प्रतिशत वचनबद्ध व मानदेय और 15 फीसदी बजट स्वरोजगार के लिए रखा गया है।
डॉक्टर रावत ने इस दौरान विभागवार योजनाओं की समीक्षा की और कहा कि पिछला वर्ष जिले के लिए उपलब्धियों भरा रहा। बैठक में निर्धन और अनाथ बच्चों के लिए छात्रावास बनाने, खेल कैलेंडर तैयार करने, रुद्रनाथ यात्रा मार्ग पर मेडिकल रिलीफ पोस्ट स्थापित करने, जोशीमठ अस्पताल निर्माण में तेजी लाने और थराली व पोखरी के स्वास्थ्य केंद्रों को उच्चीकृत करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि जिले में मॉडल स्कूल, ई-लाइब्रेरी, टनल फार्मिंग, मशरूम व कीवी उत्पादन जैसे नवाचारी कार्य किए गए हैं।