गोल्फ में यूरो तीन लाख हिल्स ओपन टूर्नामेंट में भारत की प्रणवी उर्स, त्वेसा मलिक और वाणी कपूर भारत के सात सदस्यीय दल का नेतृत्व करेंगी। यह टूर्नामेंट कल से 24 अगस्त तक स्वीडन में खेला जाएगा। अन्य भारतीयों में- अवनी प्रशांत, अमनदीप द्राल, स्नेहा सिंह और हिताषी बख्शी शामिल हैं। भारत की शीर्ष गोल्फ खिलाडी दीक्षा दागर इसमें हिस्सा नहीं ले रही हैं।
Site Admin | अगस्त 21, 2025 2:35 अपराह्न
गोल्फ में यूरो तीन लाख हिल्स ओपन टूर्नामेंट में भारत की प्रणवी उर्स, त्वेसा मलिक और वाणी कपूर भारत के सात सदस्यीय दल का नेतृत्व करेंगी
