केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज उत्तराखण्ड के रूद्रपुर में राज्य सरकार के 1271 करोड़ रुपये मूल्य के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। श्री शाह ने उत्तराखण्ड निवेश उत्सव 2025 में देशभर से आए निवेशकों और उद्यमियों के साथ बातचीत की। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि जब तक उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य प्रगति नहीं करेंगे देश का विकास नहीं हो सकता। इसलिए छोटे राज्यों और पूर्वी राज्यों के विकास पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है।
श्री शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने औद्योगिक विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन स्थापित किया है। गृह मंत्री ने कहा कि श्री धामी ने पारदर्शी नीतियों और कार्यक्रमों को लागू करने में दूरदृष्टि के साथ उत्तराखंड के चहुमुखी विकास की रूपरेखा बनाई है। श्री शाह ने कहा कि आज उत्तराखंड में 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश के साथ 81 हजार से अधिक नौकरियों का सृजन हुआ है।
गृह मंत्री ने कहा कि आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा और जैविक कृषि आने वाले दिनों में उत्तराखंड के विकास की धुरी होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य की परम्पराएं, पर्यावरण और लोगों की आस्था इन क्षेत्रों से गहराई से जुड़ी हैं। श्री शाह ने कहा कि इन क्षेत्रों में निवेश और पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं।