मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 24, 2024 7:19 अपराह्न

printer

गृहमंत्री विजय शर्मा ने भिलाई में अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग क्लस्टर का उद्घाटन किया

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने आज भिलाई में अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग क्लस्टर का उद्घाटन किया। इस प्रतियोगिता में तैंतीस राज्यों के एक हजार एक सौ इकतालीस खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता के अंतर्गत योगा, वेटलिफ्टिंग और पावर लिफ्टिंग के खेल आयोजित होंगे।

 

उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट किया और खेल मशाल प्रज्जवलित करने के साथ शपथ ली। साथ ही प्रतियोगिता के शुभंकर का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

 

कार्यक्रम को दुर्ग सांसद विजय बघेल, जिले के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेकानंद सिन्हा और पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने भी संबोधित किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला