मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 27, 2025 2:12 अपराह्न

printer

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा-ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव ने आतंकी सरगनाओं को उनके कृत्यों के परिणामों के बारे में स्पष्ट संदेश दिया

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव ने आंतकवादियों को भारतीय नागरिकों के जीवन से खिलवाड़ करने के दुष्परिणाम भुगतने का स्पष्ट संदेश दिया है। श्री शाह ने आज ऑपरेशन महादेव में शामिल हुए सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सी. आर. पी. एफ. के जवानों से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने लोगों को संतुष्टि दी, लेकिन ऑपरेशन महादेव ने उस संतुष्टि को आत्मविश्वास में बदल दिया। श्री शाह ने कहा कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एनआईए की फोरेंसिक प्रयोगशाला ने तकनीकी रूप से साबित कर दिया है कि ऑपरेशन महादेव में मारे गए आतंकवादी पहलगाम हमले से जुड़े थे। उन्होंने कहा कि सैनिकों ने दुनिया को दिखा दिया है कि आतंकवादी चाहे अपनी रणनीति में कितना भी बदलाव क्यों ना कर लें लेकिन वे ना अब भारत को नुकसान पहुंचा सकते हैं और ना ही बच सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और समूचे देश की ओर से, श्री शाह ने लोगों में सुरक्षा की भावना को मज़बूत करने के लिए सुरक्षाबलों को बधाई दी।