गुजरात विधानसभा का मानसून सत्र आज संपन्न हुआ। आज विधानसभा में कैग रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके अलावा सदन में तीन विधेयक प्रस्तुत किए गए।
इस सत्र के दौरान सदन में कुल पाँच सरकारी विधेयक पारित किए गए। साथ ही, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देने वाला एक सरकारी प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया।
गुजरात विधानसभा ने आज कारखाना (गुजरात संशोधन) विधेयक, 2025 पारित किया। विधेयक पेश करते हुए श्रम और रोजगार मंत्री बलवंत सिंह राजपूत ने कहा कि यह संशोधन महिलाओं को उनकी सहमति से रात्रि पारी में कानूनी रूप से काम करने का अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने इस विधेयक को महिला श्रमिकों के समानता, व्यवसाय, स्वतंत्रता और आर्थिक लाभ के संवैधानिक अधिकारों को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय बताया।
वहीं, गुजरात विधानसभा में आज गुजरात मेडिकल प्रैक्टिशनर्स संशोधन विधेयक पारित हो गया। स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने विधेयक पेश करते हुए सदन को बताया कि इस कानून का मुख्य उद्देश्य आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सकों के पंजीकरण की व्यवस्था करना और राज्य में आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सकों का पंजीकरण रजिस्टर बनाए रखना है।