बदरीनाथ धाम में अभिषेक के लिए प्रयुक्त होने वाले तिल के तेल का कलश ‘गाडू घड़ा’ 22 अप्रैल को टिहरी के नरेंद्र नगर राजमहल से अपनी यात्रा शुरू करेगा। यह यात्रा विभिन्न धार्मिक पड़ावों से होते हुए 3 मई की शाम को बदरीनाथ धाम पहुंचेगी। इसके अगले दिन, 04 मई को सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट विधिवत रूप से खोल दिए जाएंगे। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि 23 अप्रैल को ऋषिकेश में तेलकलश की पूजा-अर्चना होगी।
Site Admin | अप्रैल 13, 2025 7:19 अपराह्न
‘गाडू घड़ा’ 22 अप्रैल को टिहरी के नरेंद्र नगर राजमहल से अपनी यात्रा शुरू करेगा
