गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि पिछले 12 घंटों में गाजा में इस्राइल के हमलों में बीस लोग मारे गए हैं। वहीं, अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्राइल से बमबारी रोकने को कहा था। हमास और इस्राइल दोनों ने ट्रंप के प्रस्ताव के पहले चरण को आगे बढ़ाने की इच्छा जताई थी इसके बावजूद इस्राइल ने शनिवार रात तक अपना सैन्य अभियान जारी रखा। इस्राइल के सुरक्षा बलों और प्रधानमंत्री कार्यालय दोनों ने आज कहा कि वे ट्रंप के प्रस्ताव की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई भी शामिल है।
Site Admin | अक्टूबर 4, 2025 9:03 अपराह्न
गाजा में इस्राइल के हमलों में बीस लोग मारे गए
