मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 31, 2025 4:23 अपराह्न

printer

खेल मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून में चौथी कैडेट एंड जूनियर नेशनल चैंपियनशिप का शुभारंभ किया

खेल मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून के परेड मैदान स्थित मल्टीपरपज हॉल में चौथी कैडेट एंड जूनियर नेशनल चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लगभग 35 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

इस अवसर पर खेल मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के बाद से प्रदेश में खेल संरचना का तेजी से विस्तार हुआ है। उत्तराखंड में अब तक एक हजार तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक की खेल व्यवस्था विकसित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के विभिन्न शहरों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम मौजूद हैं, जिससे उत्तराखंड खेल आयोजन के लिए तेजी से प्रमुख केंद्र बन रहा है।

श्रीमती आर्या ने यह भी बताया कि विभाग, आने वाले महीनों में देश की बड़ी खेल प्रतियोगिताओं को उत्तराखंड में आयोजित कराने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रहा है। पिछले एक साल में प्रदेश में खेल संस्कृति में तेजी से वृद्धि हुई है और युवा खेल को अब करियर के रूप में देखने लगे हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला