मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 24, 2025 9:39 अपराह्न

printer

खेलो इंडिया पैरा गेम्स के पावरलिफ्टंग में झंडू कुमार और सीमा रानी ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया

दिल्‍ली में खेलो इंडिया पैरा गेम्स के पांचवें दिन आज पावरलिफ्टिंग में दो और नये राष्ट्रीय रिकॉर्ड बने। पंजाब की सीमा रानी ने महिलाओं की एलीट 61 किलो में 97 किलो का वजन उठाकर रिकॉर्ड बनाया। बिहार के झंडू कुमार ने पुरुषों की एलीट 72 किलो में 206 किलो वजन उठा कर नया राष्‍ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। झंडू कुमार ने आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में बताया कि यह अनुभव बेहद खास हैऔर वे आगामी खेलों में अधिक ध्यान केंद्रीत करेंगे।

निशानेबाजों में पेरिस खेलों की पदक विजेता मोना अग्रवाल ने मिक्स्ड 50 मीटर प्रोन एस एच 1  श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता। वह महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एस एच 1 और मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एस एच 2 में दो रजत पदक पहले ही जीत चुकी हैं। राजस्थान के निहाल सिंह ने मिकस्ड 25 मीटर पिस्टल एसएच में स्वर्ण पदक जीता।

    पदक तालिका में हरियाणा, तमिलनाडू दूसरे और राजस्‍थान तीसरे स्‍थान पर हैं। दिल्‍ली सातवें पायदान पर हैं।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला