मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 19, 2025 9:33 अपराह्न

printer

खेलो इंडिया पैरा गेम्स का दूसरा संस्‍करण कल से नई दिल्ली में शुरू

खेलो इंडिया पैरा गेम्स का दूसरा संस्‍करण कल नई दिल्ली में शुरू हो रहा है। 27 मार्च तक चलने वाला यह टूर्नामेंट नयी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, इंदिरा गांधी स्टेडियम और डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित होगा। इसमें एक हजार 300 से अधिक खिलाडी छह स्‍पर्धाओं में भाग लेंगे जिसमें पैरा तीरंदाजी, पैरा एथलेटिक्स, पैरा बैडमिंटन, पैरा टेबल टेनिस, पैरा पावरलिफ्टिंग और पैरा शूटिंग शामिल हैं। युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कल खेलो इंडिया पैरा गेम्‍स का गीत, शुभंकर और लोगो जारी किया।

खेलो इंडिया पैरा गेम्स शुभंकर उज्ज्वला दिल्ली की गोरैय्या से प्रेरित है, जो शहर के गौरव और लड़ाई की भावना का प्रतीक है। इस अवसर पर श्री मांडविया ने कहा कि खेलो इंडिया पहल ने खिलाडि़यों को उल्‍लेखनीय मंच प्रदान किया है।

इसमें पेरिस 2024 में तीरंदाजी में स्वर्ण पदक विजेता हरविंदर सिंह, क्लब थ्रोअर धरमबीर और ऊंची कूद में स्‍वर्ण हासिल कर चुके प्रवीण कुमार शामिल हैं। चीन के हांगचाओ में 2022 एशियाई पैरा खेलों के पदक विजेता भी इस टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करेंगे। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले 50 से अधिक पैरा-एथलीट 2028 लॉस एंजलिस ओलंपिक चक्र के लिए साई की टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) कोर ग्रुप का भी हिस्सा हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला