स्क्वॉश में, भारत की अनाहत सिंह ने महिला वर्ग में और के वीर चोटरानी ने पुरूष वर्ग में एस आर एफ आई इंडियन टूर पीएसए चैलेंजर खिताब जीत लिया है।
अनाहत ने आज चेन्नई में हुए फाइनल में भारत की ही आकांक्षा सालुंखे को तीन-एक से हराया। उधर, वीर ने भी फ्रांस के मेलविल साइनीमैनिको को पराजित किया।