मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 18, 2025 6:48 अपराह्न

printer

कोविड मामलों के एक महीने तक बढ़ने के बाद, इनकी संख्या में गिरावट दर्ज

राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. नवीन कुमार ने बताया है कि कोविड मामलों के एक महीने तक बढ़ने के बाद, इनकी संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। उन्होनें कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट और रीकॉम्बिनेंट वैरिएंट की नई उप-प्रजाति से कोविड संक्रमण  बहुत गंभीर नहीं हुआ है। डॉ. नवीन कुमार ने कहा कि कोविड-19 महामारी की शुरुआत से ही, संस्‍थान देश भर में अपने 73 वायरस अनुसंधान और निदान प्रयोगशालाओं से वायरस और इसके विभिन्न वैरिएंट पर नज़र बनाए हुए है। भारत ने पूरे जीनोम अनुक्रमों को भारतीय जैविक डेटा केंद्र और वैश्विक ओपन-एक्सेस डेटाबेस  को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि संस्‍थान नए वैरिएंट को अलग करने की प्रक्रिया में है, जो वैक्सीन की प्रभावशीलता का आकलन करने और वैक्सीन विकास के लिए भारत के स्वदेशी प्रयासों में मददगार साबित होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला