मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 14, 2025 1:02 अपराह्न

printer

कैलाश मानसरोवर यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों का पहला जत्‍था कल पहुंचेगा सिक्किम की राजधानी गंगटोक

कैलाश मानसरोवर यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों का पहला जत्‍था कल सिक्किम की राजधानी गंगटोक पहुंचेगा। सिक्किम सरकार ने उनके स्‍वागत के लिए सभी आवश्‍यक प्रबंध किये हैं। कैलाश मानसरोवर यात्रा पांच वर्ष के अंतराल के बाद 20 जून से शुरू हो रही है।

 

 

आकाशवाणी संवाददाता से बातचीत करते हुए पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग के अपर मुख्‍य सचिव सी एस राव ने कहा है कि मुख्‍यमंत्री प्रेम सिंह तमांग नाथू ला दर्रे से झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना करेंगे। उन्‍होंने बताया कि 35 तीर्थयात्रियों का समूह कुछ सरकारी अधिकारियों के साथ कल गंगटोक पहुंचेगा। वे चार दिन के लिए ठहरेंगे और इस दौरान सेना तथा सरकार के वरिष्‍ठ अधिकारी उन्‍हें आवश्‍यक जानकारी देंगे।

 

 

श्री राव ने कहा कि सभी तीर्थयात्रियों को आवश्‍यक चिकित्‍सा सुविधा तथा अन्‍य उपकरण प्रदान किये जाएंगे। उन्‍होंने बताया कि राज्‍य और केन्‍द्र सरकार के कई संगठन सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। तीर्थयात्रियों का हर जत्‍था 11 से 12 दिन में कैलाश मानसरोवर की यात्रा पूरी करेगा। इस वर्ष कुल दस जत्‍थों को नाथू ला दर्रे से कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए भेजा जाएगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला