केरल विधानसभा की कार्यवाही विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण 6 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी गई। यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट-यूडीएफ ने एक टीवी कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव की मांग की। हालाँकि सभापति ने इसे अस्वीकार कर दिया।
जवाब में विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी की और तख्तिायां दिखाते हुए अध्यक्ष के आसन के करीब आ गए। सत्ता पक्ष ने निर्धारित विधायी कार्य शीघ्रता से पूरा किया और सत्र 6 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया।